प्रेम पर संस्कृत श्लोक - हिंदी अर्थ सहित | Heart Touching Sanskrit Shlok On Love with Hindi & English Meaning

प्रेम पर संस्कृत श्लोक - हिंदी अर्थ सहित | Heart Touching Sanskrit Shlok On Love with Hindi & English Meaning, Krishna Shlok On Love In Sanskrit, Geeta Shlok On Love In Sanskrit, Krishna Shloka On Love In Sanskrit

प्रिय पाठकों, क्या आप प्रेम पर सुंदर सुंदर संस्कृत श्लोक एवं उनका हिंदी अर्थ समझना ढूंढ रहे हैं. प्रेम पर संस्कृत श्लोक देखना चाहते हैं. तो आइये, आप सभी का भारत की नंबर वन इस संस्कृत वेबसाइट SanskritExam. Com में हार्दिक स्वागत है। 

आज की इस संस्कृत श्लोक (Sanskrit Shlok) श्रृंखला में प्रेम पर संस्कृत श्लोक प्रस्तुत किए जा रहे हैं. जी हां, यहां प्रेम पर संस्कृत श्लोक हिंदी अर्थ सहित बताए जा रहे हैं. यह सभी श्लोक बहुत ही सरल एवं सच्चे प्रेम व झूठे प्रेम व गहरे प्रेम इत्यादि के बारें में वास्तविकता बताते हैं. दैनिक जीवन के व्यवहार के लिए भी यह श्लोक बहुत ही ज्यादा उपयोगी हैं। 

यदि आप किसी से प्यार करते हैं आप की भी कोई दिलरुबा है या आप किसी की शहजादी या शहजादा है तो आप प्रेम पर संस्कृत के इन श्लोकों को जरूर पढ़िए इनके गहरे अर्थ को पढ़कर आपका प्रेम दोगुना हो जाएगा और आप अपने प्रेमी कहीं कोई गलती तो नहीं कर रहे हैं इसके लिए भी यह लोग आपको बहुत कुछ सिखाएंगे।


प्रेम पर बहुत सारे श्लोक एवं उनका हिंदी और अंग्रेजी अर्थ भी उसके साथ नीचे दिया गया है। आप इन श्लोकों को अपने मित्रों, प्रेमी, प्रेमिका, Boyfriend, Girlfriend आदि के साथ शेयर भी कर सकते हैं और यदि आप संस्कृत भाषा सीखना चाहते हैं तो भारत की इस नंबर वन संस्कृत वेबसाइट के मेनू बार या होम पेज में अवश्य जाएं. 


प्रेम पर संस्कृत श्लोक हिंदी अर्थ सहित / Sanskrit Shlok On Love

आइए, प्रेम पर संस्कृत श्लोक एवं उनका हिंदी अर्थ तथा अंग्रेजी अर्थ सहित अच्छे से पढ़िए. प्रेम पर आधारित के श्लोक सच में आपकी Love Life में बहुत कुछ अच्छा कर सकते हैं. इन श्लोकों में जो गहराई छुपी है. वह आपको सुलभता से हर जगह नहीं मिल सकती है। इसीलिए संस्कृत भाषा सबसे श्रेष्ठ एवं दिव्य मानी जाती है। Sanskrit Shlok on Love with Hindi & English Meaning


👇 प्रेम पर संस्कृत श्लोक 👇
01

बलवती खलु वल्लभजनसङ्गमाशा । (कादम्बरी उत्तरभाग)

हिंदी अर्थ- 
अपनी प्रेमिका या प्रेमी को मिलने की इच्छा बहुत बलवती होती है। 
English Meaning- 
The desire to meet your girlfriend or boyfriend is very strong.




👇 प्रेम पर संस्कृत श्लोक 👇
02

दर्शने स्पर्शणे वापि, श्रवणे भाषणेऽपि वा।
यत्र द्रवत्यन्तरङ्गं स, स्नेह इति कथ्यते॥

हिंदी अर्थ-
जब किसी से नजरें मिलाने पर या देखने पर दिल में कुछ कुछ होने लगता है। जब किसी की बातों को सुनकर या किसी के साथ बातें करके दिल पिघलने लगता है। जब किसी को छूकर अपना तन बदन भी गहराई में पिघलने लगता है। तब समझो कि प्यार हो गया है। उसे ही प्रेम कहते हैं।

English Meaning- 
When you meet or see someone, something starts happening in your heart. When listening to someone's words or talking with someone, the heart starts melting. When touching someone, even your body starts melting in the depths. Then know that love has happened or you fallen on love. That is what is called love.




👇 प्रेम पर संस्कृत श्लोक 👇
03

भवति हृदयहारी क्वापि कस्यापि कश्चिन्न खलु गुणविशेषः प्रेमबन्धप्रयोगे । - नलचम्पू ७/४७

हिंदी अर्थ-
प्रेमबंधन के प्रसंग में कहीं भी कोई भी किसी का दिल चुरा सकता है। इसमें कोई गुण विशेष कारण नहीं होता है।

English Meaning- 
Anyone can steal someone's heart anywhere in the context of love. There is no specific reason for this.




👇 प्रेम पर संस्कृत श्लोक 👇
04

प्रथमेऽपेक्ष्यते कालः प्रणयपत्रलेखने।
कालो नवविहङ्गानामुड्डयनेऽप्यपेक्ष्यते।।
                     (वात्स्यकोशः- दीपकवात्स्यः)

हिंदी अर्थ- 
प्यार का पहला पत्र लिखने में वक्त तो लगता है।
नये परिंदे को उड़ने में वक्त तो लगता है।।

English Meaning- 
As It takes time for a new bird to fly. In the same way, It takes time to write the first letter of love. 





👇 प्रेम पर संस्कृत श्लोक 👇
05

अर्थः शब्दादृते व्यर्थः शब्दश्चार्थादृते यथा।
प्रिये!शब्दोऽहमर्थस्त्वं व्यर्थोऽहं त्वदृते तथा।।
             (वात्स्यकोश:)

हिंदी अर्थ-
जैसे शब्द के विना अर्थ तथा अर्थ के विना शब्द व्यर्थ।
उसी प्रकार मैं शब्द तुम अर्थ, तुम बिन मैं व्यर्थ।।

English Meaning-
As there meaning without words is meaningless and words without meaning are meaningless. Just like that I mean the meaning is you, word is me. without you I am absurd or meaningless.


प्रिय पाठकों, प्रेम पर संस्कृत श्लोक का यह संकलित आर्टिकल आप भारत की नंबर वन एजुकेशनल वेबसाइट SanskritExam. Com पर पढ़ रहे हैं. संस्कृत सीखने हेतु एवं संस्कृत से जुड़ी विभिन्न प्रकार की सामग्री निशुल्क प्राप्त करने के लिए आप इस वेबसाइट के मेनू बार में जा सकते हैं. प्रेम पर यह संस्कृत श्लोक विभिन्न ग्रंथों एवं शास्त्रों से लिए गए हैं, जिनका संदर्भ भी दिया गया है। 

ये सभी श्लोक आपकी लव लाइफ के लिए बहुत ज्यादा हेल्पफुल हैं। आप इन्हें शेयर जरूर करें। Krishna Shlok On Love In Sanskrit, Geeta Shlok On Love In Sanskrit, Krishna Shloka On Love In Sanskrit, Short Small Sanskrit Shlok On Love


इन्हें देखें / क्लिक करें 👇




👇 प्रेम पर संस्कृत श्लोक 👇
06

कर्त्तव्यं वर्तते किन्ते पृच्छेदं त्वन्न मां सखे ।
आपणो वर्तते प्रेम्णो घृणाया विपणौ मम ।।
                   (वा.को. दीपकवात्स्यः)

हिंदी अर्थ-
मत पूछो कि मेरा कारोबार क्या है?
मोहब्ब्त की दुकान है नफरत के बाजार में।

English Meaning- 
Don't ask what I do or my business? Because it is, The shop of love is in the market of hatred.




👇 प्रेम पर संस्कृत श्लोक 👇
07

कर्गदं लेखनी नासीद् दूरभाषोऽपि नो यदा।
तदाप्यासीत्परं प्रेम मौनं तथाहि पावनम्।।
            "वात्स्यकोशः"

हिंदी अर्थ- 
ना कागज था,ना कलम थी,ना फोन था,
प्रेम तब भी था, लेकिन पवित्र और मौन था.....

English Meaning- 
There was no paper, no pen, no phone. Even then the love was still there, but it was pure and silent.




👇 प्रेम पर संस्कृत श्लोक 👇
08

कः सचेतनः स्त्रियमभिकामयमानां नाभिनन्दति । - दशकुमारचरितम् उ०पी०उ०३

हिंदी अर्थ-
भला, कौन प्रेम करने वाली अर्थात् चाहने वाली स्त्री का स्वागत नहीं करता है। अर्थात् कामना से आकृष्ट स्त्री को हर कोई प्रेम हेतु आनन्दित करता ही है।

English Meaning- 
Well, who doesn't welcome a woman who loves. That is, the woman attracted by Love Desire , everyone rejoices for love.




👇 प्रेम पर संस्कृत श्लोक 👇
09

प्रेमैकानुभूतिः हृदानुभाव्या न तु दर्शिनी।।
(सान्दीपनिसुधानिधि)

हिंदी अर्थ- 
प्रेम एक एहसास है, जिसे आँखों से नहीं देखा जाता बल्कि दिल से महसूस किया जाता है। 

English Meaning- 
Love is a feeling, which is not seen by with the eyes but felt with the heart.


प्रिय पाठकों, प्रेम पर संस्कृत श्लोक का यह संकलित आर्टिकल आप भारत की नंबर वन एजुकेशनल वेबसाइट SanskritExam. Com पर पढ़ रहे हैं. संस्कृत सीखने हेतु एवं संस्कृत से जुड़ी विभिन्न प्रकार की सामग्री निशुल्क प्राप्त करने के लिए आप इस वेबसाइट के मेनू बार में जा सकते हैं. 

इन्हें देखें / क्लिक करें 👇

Click - सनातन धर्म व मंत्रों से जुड़े रहस्य जानें।

Click- सम्पूर्ण पूजन, हवन, मंत्र, तंत्र, वास्तु आदि सीखें

Click- ज्योतिष सीखें- कुण्डली, कालसर्प दोष, राशिफल आदि

Click- संस्कृत सीखने के लिए निशुल्क सामग्री

Click- संस्कृत- हिंदी के सैकड़ों फ्री PDF 

क्लिक करें 👇


प्रेम पर संस्कृत श्लोक - हिंदी अर्थ सहित | Heart Touching Sanskrit Shlok On Love with Hindi & English Meaning




👇 प्रेम पर संस्कृत श्लोक 👇
10

प्रणयवञ्चितः पुरुषः स्त्री वा न जीवितुं शक्नोति । - (इक्षुगन्धा कथा-४)

हिंदी अर्थ- 
प्रेम के बिना कोई भी शहजादा या शहजादी जी नहीं सकती है।

English Meaning-
prince or princess or even a man and lady can not live without love.





👇 प्रेम पर संस्कृत श्लोक 👇
11

जीवितफलं हि प्रियतममुखावलोकनम् । - कादम्बरी उत्तरभागः

हिंदी अर्थ- 
जीने का सही मतलब तो तभी है जब अपनी प्रेमिका या प्रेमी के चेहरे को (गहराई से प्रेम में डूबते हुए) निहारा हो। 

English Meaning- 
The true meaning of living or is only when you see (or drown in) the face of your beloved or lover (deeply drowning in love).





👇 प्रेम पर संस्कृत श्लोक 👇
12

प्रेमैका पावनी गाथानुभूतेर्भुवि वर्तते।
प्रेमोन्मादी परं स्वार्थी संसारे नाभिनन्द्यते।।
          (वात्स्यकोश:)

हिंदी अर्थ-
प्रेम एक पवित्र गाथा की अनुभूति है। स्वार्थवश प्रेम करनेवाले का संसार आदर  नहीं करता।

English Meaning- 
Love is the feeling of a sacred thing or story. The world does not respect the one who loves impurely and selfishly.




👇 प्रेम पर संस्कृत श्लोक 👇
13

विनानुरागं हि प्रणयिनः प्रमदाया जीवनं व्यर्थमेव खलु । - (कथामुक्तावली-कथा-७)

हिंदी अर्थ- 
प्रेम के बिना किसी भी प्रेमी या प्रेमिका का जीवन व्यर्थ ही है।

English Meaning- 
Without love the life of any lover or girlfriend (boy and girl) is meaningless.


इन्हें देखें / क्लिक करें 👇


प्रिय पाठकों, आज के इस आर्टिकल में प्यार/स्नेह/ प्रेम पर संस्कृत श्लोक (Sanskrit Shlok on Love, Love Sanskrit Shlokas) प्रस्तुत किए गए. यहां हमने प्रेम पर संस्कृत श्लोक हिंदी अर्थ तथा अंग्रेजी अर्थ सहित प्रस्तुत किए हैं जो कि आप सभी के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी हैं। आप इन्हें अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें। इससे आपको संस्कृत जैसी देववाणी देव भाषा की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. 


इसके अतिरिक्त यदि आप संस्कृत भाषा सीखना चाहते हैं, संस्कृत बोलना चाहते हैं, संस्कृत पढ़ना चाहते हैं, संस्कृत में गिनती, संस्कृत में अपना परिचय देना सीखना चाहते हैं या संस्कृत से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो इस वेबसाइट के मेनू बार या होम पेज में जाकर आसानी से फ्री में संस्कृत सीख सकते हैं। 

इसके अलावा सनातन धर्म, वैदिक साहित्य, धार्मिक रहस्य, ज्योतिष, वेद पुराण, कर्मकांड आदि से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

भारत की इस नंबर वन संस्कृत वेबसाइट से एक्टिव रहने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। आपको आज का यह प्रेम पर संस्कृत श्लोक वाला आर्टिकल (Sanskrit Shlokas on Ego) कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे शेयर कर प्रेम जरूर बरसाएं। 



Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
Earn Money घर बैठे पैसे कमाएं
Click Here