सपने में मरे हुए पिता को देखना- जानिए मतलब व 10 बड़े संकेत | Sapne Me Mrit Pita Ko Dekhna

क्या आपने भी अपने सपने में अपनी मरे हुए पिता यानी स्वर्गीय पिता को देखा है तो ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल जरूर होगा कि सपने में मरे हुए पिता को देखना शुभ होता है या अशुभ। 

सपने में मरे हुए पिता को देखने का क्या मतलब होता है, क्या सपने में मरे हुए पिता को देखना सही है- आपके इन सभी सवालों का जवाब हम यहां दे रहे हैं। 

जी हां, आज के इस स्वप्न शास्त्र अध्याय में हम आपको सपने में मरे हुए पिता को देखने का असली मतलब एवं स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसके पांच बड़े संकेत के बारे में बता रहे हैं। 

अतः यदि आप भी जानना चाहते हैं कि सपने में मरे हुए पिता को देखना अच्छा है या बुरा और इसका क्या मतलब होता है तो यहां बताई जाने वाली जानकारी को ध्यान से पढ़ें। आइए जानते हैं- सपने में मरे हुए पिता को देखने का मतलब।


सपने में मरे हुए पिता को देखना का मतलब

सपने में अपने मृत पिता यानी स्वर्गीय पिता को देखना एक असमंजस वाला सपना होता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना कुछ जगहों पर शुभ माना जाता है तो वहीं कुछ जगहों पर अशुभ भी माना जाता है। 

भारतीय ज्योतिष एवं लाल किताब के अनुसार तो सपने में मरे हुए पिता को देखना पितृ दोष का संकेत करता है। 

यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप सपने में अपने मृत पिता को किस अवस्था में देखते हैं. क्या वह आपसे बात कर रहे हैं, आप उनको किन कपड़ों में देखते हैं, क्या वह मुस्कुरा रहे हैं या फिर किसी उदासीनता में है- 

इत्यादि बहुत सारी बातों के आधार पर सपने में मरे हुए पिता को देखने का वास्तविक मतलब स्पष्ट होता है. इन सभी बातों की जानकारी आगे दी जा रही है।


सपने में मरे हुए पिता को रोते हुए देखना

यदि आप सपने में अपने मृत पिता यानी स्वर्गीय पिता को क्रंदन करते हुए या रोते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए शुभ नहीं माना जाता है। 

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो यह सपना पितृ दोष का संकेत करता है। इसके अलावा यह भी हो सकता है कि आपके पिता की कोई इच्छा अधूरी रह गई हो और उसको पूर्ण नहीं कर पाए हैं। 

ऐसे में सपने में मरे हुए पिता को रोते हुए देखना उनकी इच्छा को पूर्ण करने की ओर भी संकेत करता है।


सपने में मरे हुए पिता को देखने से संबंधित महत्वपूर्ण बातें नीचे वीडियो में बताई गई है अतः नीचे ध्यान पूर्वक देखें।


इन्हें भी देखें 👇👇

सपने में मरे हुए पिता को बीमार देखना

यदि सपने में आप अपने मरे हुए पिता को बीमार देखते हैं तो यह बहुत सारी बातों की ओर संकेत करता है। जैसे कि आपके साथ कोई विश्वासघात हो सकता है। 

व्यापार में आपको नुकसान हो सकता है। परिवार में लड़ाई झगड़ा या मतभेद हो सकता है। आप को आर्थिक नुकसान या मानसिक नुकसान भी हो सकता है। 

यह सपना शारीरिक समस्या की ओर भी संकेत करता है। पूर्ण रूप से कहा जाए तो यह सपना नकारात्मक स्वप्न माना जाता है।


सपने में मरे हुए पिता से बात करना

यदि आप सपने में अपने स्वर्गीय पिता से बात करते हैं तो यह सपना स्वप्न शास्त्र के अनुसार अच्छा माना जाता है। 

आपको ध्यान देना चाहिए कि बहुत सारे सपने हमारे वैचारिक स्तर एवं दैनंदिन सोच विचार के कारण भी होते हैं। 

अतः इस बात का भी निश्चय कर लें कि आपको क्या यह सपने अकस्मात ही हो रहे हैं। 

सपने में मृत पिता से बातें करना खराब नहीं माना जाता है। यह सपना ना तो ज्यादा अच्छा होता है न ही ज्यादा बुरा होता है।


सपने में मरे हुए पिता को मरते हुए देखना

यदि आप सपने में अपने मरे हुए पिता को फिर से मरा हुआ देखते हैं यानी मरे हुए पिता को मरते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके परिवार में किसी संकट को दर्शाता है। 

जी हां, स्वप्न शास्त्र में मृत पिता को मरते हुए देखना इस बात की ओर भी संकेत करता है कि आपने भूतकाल में कोई वादा किया था और उसको पूरा नहीं किया। 

जिसे आपको शीघ्र ही पूरा करना चाहिए। इसके अलावा यह घर में किसी संकट की ओर भी संकेत करता है। अतः ऐसे में आपको सतर्क हो जाना चाहिए।

इन्हें भी देखें 👇

Click- सम्पूर्ण स्वप्न शास्त्र / सपनों का मतलब

Click- ज्योतिष- कुण्डली, कालसर्प दोष, राशिफल आदि

Click - सनातन धर्म, व्रत व मंत्रों से जुड़े रहस्य जानें

Click- सैकडों व्रत कथा व पूजा विधि PDF डाउनलोड करें

Click- सम्पूर्ण पूजन विधि, सामग्री, मंत्र, आरती, स्तोत्र आदि


सपने में मरे हुए पिता को जिंदा देखना

कुछ लोग सपने में अपने मरे हुए पिता को जिंदा यानी जीवित देखते हैं। ज्योतिष शास्त्र एवं स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना बहुत ही अच्छा माना जाता है। 

ऐसा कहा जाता है कि सपने में मरे हुए पिता को जिंदा देखने का मतलब आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होने वाली है। 

इसके अलावा आपके घर में पितरों की कृपा बनी है। आपके जीवन में एक अच्छाई एवं सफलता का भी आगमन हो सकता है।


सपने में मरे हुए पिता को खाना खिलाना

यदि आप सपने में अपने मरे हुए यानी मृत पिता को भोजन कराते हैं। यानी खाना खिलाते हैं। इस प्रकार का सपना आपके लिए दो बातों की ओर संकेत करता है। 

श्राद्ध पक्ष में आपको अपने पितरों का तर्पण विशेष रुप से करना चाहिए। 

इसके अलावा यदि आपने अभी तक पितरों को पिंडदान नहीं दिया है तो एक बार पिंडदान अवश्य दें। 

इसके अलावा यह सपना इस बात की ओर भी संकेत करता है कि आप पर आपके पितरों की कृपा बनी है।


सपने में मृत पिता को गले लगाना

कुछ लोग अपने सपने में अपने मरे हुए पिता को गले लगाते हुए देखते हैं। यदि आप दोनों एक दूसरे के गले लगते हैं तो ऐसे में अच्छा माना जाता है। 

सपने में मृत पिता को गले लगाना शुभ माना जाता है। यह आपके घर में खुशहाली का भी प्रतीक है। 

इसके अलावा यदि अभी तक घर में कोई संकट आया हो तो वह दूर होने वाला है। यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है।


सपने में मृत पिता के पैर छूना

स्वप्न में अपने मृत पिता के पैर छूना बहुत ही अच्छा स्वप्न माना जाता है। यह पूर्ण रूप से सकारात्मक सपना है। यह आपकी आर्थिक एवं मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने का संकेत करता है। 

इसके अलावा आपके व्यापार में भी यह अच्छे फायदे देने का संकेत करता है। आपकी कीर्ति एवं यश बढ़ने वाला है- इस बात की ओर भी यह स्वप्न पूर्ण संकेत करता है।

इन्हें भी देखें 👇

Click- सम्पूर्ण स्वप्न शास्त्र / सपनों का मतलब

Click- ज्योतिष- कुण्डली, कालसर्प दोष, राशिफल आदि

Click - सनातन धर्म, व्रत व मंत्रों से जुड़े रहस्य जानें

Click- सैकडों व्रत कथा व पूजा विधि PDF डाउनलोड करें

Click- सम्पूर्ण पूजन विधि, सामग्री, मंत्र, आरती, स्तोत्र आदि


सपने में मृत पिता को पैसे देते देखना

यदि आप अपने सपने में अपने मरे हुए पिता को पैसे देते हुए देखते हैं तो इस प्रकार का सपना आपके घर में किसी कार्य के अधूरे होने का संकेत देता है। 

जी हां, यह सपना बताता है कि आपने कोई बहुत बड़ा कार्य अधूरा छोड़ दिया है। हालांकि यह सपना नकारात्मक नहीं है लेकिन यह सपना आपको सचेत करने के लिए होता है।


सपने में मरे हुए माता पिता को देखना

अगर कोई व्यक्ति सपने में अपने मरे हुए माता पिता दोनों को एक साथ देखता है तो यह सपना स्वप्न शास्त्र के अनुसार अच्छा माना जाता है। 

वैसे तो स्वप्न शास्त्र की मानें तो आमतौर पर किसी मृत व्यक्ति को सपने में देखना अच्छा होता है लेकिन आप किस अवस्था में उस व्यक्ति को देखते हैं- यह बहुत ज्यादा मायने रखता है. 

उसी के आधार पर यह निश्चित होता है कि उस सपने का पूर्ण फल क्या होगा।

प्रिय पाठकों आज के इस स्वप्न शास्त्र सीरीज में हमने आपको सपने में मरे हुए पिता को देखने का मतलब, सपने में मरे हुए पिता को रोते हुए देखना, सपने में मरे हुए पिता को बीमार देखना Sapne Me Mrit Pita Ko Dekhna 

इत्यादि सपने में मरे हुए पिता को देखने से संबंधित विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। 

इसके अलावा स्वप्न शास्त्र, ज्योतिष शास्त्र, कुंडली विज्ञान, हस्तरेखा विज्ञान, कर्मकांड पूजन, कालसर्प दोष इत्यादि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट के मेनू सेक्शन में जरूर जाएं। यदि आपका किसी प्रकार का सवाल हो तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।

इन्हें भी देखें 👇

Click- सम्पूर्ण स्वप्न शास्त्र / सपनों का मतलब

Click- ज्योतिष- कुण्डली, कालसर्प दोष, राशिफल आदि

Click - सनातन धर्म, व्रत व मंत्रों से जुड़े रहस्य जानें

Click- सम्पूर्ण पूजन विधि, सामग्री, मंत्र, आरती, स्तोत्र आदि


Post a Comment

0 Comments