Thank You In Sanskrit | How To Say Thank You In Sanskrit | संस्कृत में धन्यवाद देने का तरीका

Thank You In Sanskrit 😍 | How To Say Thank You In Sanskrit | Best Ways To Say Thank You In Sanskrit | संस्कृते धन्यवादः

Hey, Dear Sanskrit Lovers, Welcome To Sanskritexam.Com Do You Know How To Say "Thank You In Sanskrit" Best Ways To Say Thank You In Sanskrit. Don't Worry Today We Are Here To Help You.


प्यारे मित्रों, ❤ क्या आप जानते हैं कि Thank You शब्द का व्यावहारिक रूप से कितना ज्यादा महत्व होता है। सोचिए, यदि यही Thank You अगर आप संस्कृत में कहें तो कितना अच्छा लगेगा। चिन्ता नहीं करने का, आज हम आपको बताएँगे- Thank You In Sanskrit 

जी हाँ, चाची-चाचा, फूफा-फूफी, बोडी-बाडा, भाई-बहन, प्रेमी-प्रेमिका, पति-पत्नी ये सब संस्कृत में एक दूसरे को Thank You कैंसे कहेंगे। 

इसे भी दबाएँ- संस्कृत शब्दकोश (100+ संस्कृत शब्द का हिंदी अर्थ)


हम आपको आज पूरा विस्तारपूर्वक प्यार से बताएँगे। सबसे पहले तो आप सभी का भी Thank You यंहा आने के लिए और इसको शेयर जरूर कर देना। तो चलिए- आरम्भं कुर्मः।


आज हम आपको बताएंगे- How You Can Say- Thank You In Sanskrit,Thank You Brother In Sanskrit, Thank You Sir In Sanskrit, Thank You My Cute Baby In Sanskrit आदि सब कुछ। 

तो आइये, सबसे पहले थैंक्स Thanks की संस्कृत जानते हैं। फिर धीरे-धीरे आगे कदम बढाएंगे।


Thanks In Sanskrit (संस्कृते धन्यवादः)

Thanks को संस्कृत में क्या कहते हैं। आइये, शुद्ध ज्ञान पाइये। सामान्य रूप से थैंक्स (Thanks) के लिए संस्कृत में- धन्यवादः का इस्तेमाल किया जाता है। 

Dhanyavadah Is Used To Say Thank You In Sanskrit

संस्कृत दुनिया की सबसे विशाल शब्दकोश वाली भाषा है। अतः संस्कृत में Thanks के लिए बहुत सारे शब्दों का खजाना है। आइये जानते हैं।


Best Words To Say Thanks In Sanskrit

Best Words To Say Thank You In Sanskrit

English

In Sanskrit

Transliteration




Thanks

धन्यवादः

साधुवादः

धन्यवाक्

धन्यवचांसि

साधुवाक्

धन्यगीः

साधुवचांसि

अनुगृहीतोsस्मि

Dhanyavādah

Sādhuvādah

Dhanyavāk

Dhanyavachānsi

Shadhuvāk

Dhanyagēh

Shadhuvachānsi

Anugrihitòsmi


Thank You In Sanskrit (थैंक यू इन संस्कृत)

अभी तक आपने केवल Thanks का संस्कृत जाना। Till Now You Have Known- Only Thanks In Sanskrit लेकिन अगर आपको कोई कहे कि How To Say Thank You In Sanskrit अर्थात् थैंक यू को संस्कृत में कैंसे बोलेंगे। 

ध्यान रहे Thanks और Thank You दोनों में जमीन आसमान का फर्क है।  तो आइये, अब हम "आपका धन्यवाद" यानी कि Thank You- इसको संस्कृत में क्या कहते हैं। यह जान लीजिए।

इसे भी दबाएँ- Counting In Sanskrit (संस्कृत में गिनती सीखें


संस्कृत में Thank You के लिए - "धन्यवादः भवतः" अथवा "धन्यवादः तव" अथवा "अनुगृहीतः अस्मि" आदि का प्रयोग किया जाता है। 

Thank You कहने के लिए बहुत सारे तरीके हैं। संस्कृत में लिंग, वचन के अनुसार Thank You को विभिन्न तरीकों से बोला जा सकता है।

धन्यवादः तव- Is Used To Say Thank You In Sanskrit


Different Ways To Say Thank You In Sanskrit

अपनी भाषा में एक प्यारी सुन्दरता दिखाने के आप Thank You को बहुत तरीकों से कह सकते हैं। इससे आपको देखकर कोई समझेगा कि आप बड़े विद्वान हैं। तो जान लीजिए, इन तरीकों को


Thank You In Sanskrit (General)

सामान्य रूप से जब आप संस्कृत में Thank You कहना चाहें तो कहिए- धन्यवादः तुभ्यम् अथवा धन्यवादः तव। 

यह आप लड़का, लड़की, लडका, चाची-चाचा, गाडी-घोड़ा, खच्चर सबके लिए बोल सकते हैं लेकिन जब आपको और अच्छे मक्खन लगाकर बोलना हो तो उसके लिए थोड़ा हटकर अच्छा सा बोलना होगा। 

इसे भी दबाएँ- Elephant In Sanskrit (हाथी के संस्कृत में सैकडों नाम


Thank You In Sanskrit (For Male)

यदि आप एक लड़के या पुरुष को संस्कृत में धन्यवाद देना चाहते हैं। तो आप बहुत प्यारे शब्दों में बोल सकते हैं। जिससे कि वह व्यक्ति आपकी मीठी संस्कृत सुनकर खुश हो जाए। 

Thank You In Sanskrit- For Men

English

In Sanskrit

Transliteration


 


Thank          You 

(For Men)

धन्यवादः भवतः

धन्यवादः तव

धन्यवचांसि तुभ्यम्

धन्यगीः भवते

धन्यवाक् तुभ्यम्

अनुगृहीतः अस्मि।

अनुगृहीता अस्मि।

Dhanyavādah Bhavatah

Dhanyavādah Tava

Dhanyavachānsi Tubhyam

Dhanyageeh Bhavate

Dhanyavāk Tubhyam

Anugrihitòsmi

Anugrihitāsmi


इनमें से आपको जो भी पसंद आए। उसे बोल सकते हैं। 


Sentence Usage (वाक्यप्रयोगः)

Thank You In Sanskrit Sentence (For Male)

      Thank You Ramesh

     धन्यवादः रमेशस्य    

     Thank You Mohit

      धन्यवादः मोहितस्य

     Thank you Amit

      अमितस्य धन्यवादः 



Thank You In Sanskrit (For Female)

लड़की, पत्नी, चाची, भाभी, गर्लफ्रेंड आदि किसी भी महिला को संस्कृत में Thank You बोलने के लिए आप निम्न वाक्यों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Best Ways To Say Thank You In Sanskrit For Female

  • धन्यवादः भवत्याः
  • धन्यवचांसि भवत्यै
  • धन्यवाक् भवत्यै
  • साधुवादः भवत्याः
  • अनुगृहीतः अस्मि। अनुगृहीतास्मि।


Sentence Usage (वाक्यप्रयोगः)

Thank You In Sanskrit Sentence (For Female)

     Thank You priya- 

      धन्यवादः प्रियायाः

     Thank you Geeta- 

      गीतायाः धन्यवादः

     Thank you manisha- 

      धन्यवादः मनीषायाः


धन्यवादः की जगह आप चाहें तो धन्यवचांसि, धन्यवाक्, साधुवादः आदि किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं।

इसे भी दबाएँ- संस्कृत में वाक्य कैंसे बनाए 🤔


Thank You In Sanskrit Pronunciation

यदि आप थैंक यू को संस्कृत में कैंसे बोलते हैं। इसका उच्चारण सुनना चाहते हैं तो निम्न वीडियो देखें। Thank You In Sanskrit Audio & Video 


Thank You So Much In Sanskrit

प्यारे पाठकों, थैंक्स, थैंक यू, थैंक यू सो मच इन सबमें बहुत अन्तर होता है। अतः सबको अलग अलग तरीके से कहना चाहिए। जब हम किसी को केवल थैंक्स (धन्यवादः) कहते हैं तो ऐंसे लगता है मानो दस दिन से कुछ खाया न हो। 

जब हम वंही ऐंसा कहते हैं कि Thank You So Much तो तब दूसरे व्यक्ति को भीलगता है कि ये सच में मेरा धन्यवाद कर रहा है। 

अब आपको यह भी जानना होगा कि Thank You So Much को Sanskrit में क्या कहते हैं। तो आइये, फटाफट जान लीजिए।

  • Thank You So Much- अतीव धन्यवादः
  • Thanks A Lot-  भूरिशः धन्यवादः
  • Very Very Thanks-  बहूनि धन्यवचांसि
  • Plenty Of Thanks-  अत्यन्तं धन्यवादः


Thank You For Your Wishes In Sanskrit

आपको अगर कोई खाने, पीने, हंसने, सोने, पुरस्कार जीतने, नाचने, गाने आदि पर बधाई या शुभकामनाएँ दे तो आप बदले में उसे संस्कृत में क्या कहेंगे। 

अगर कोई आपको कहे Congratulation या Best Wishes तो उसके बाद आपको संस्कृत में इसका सुन्दर सा प्यारा सा जवाब देना चाहिए।

Thank You For Your Wishes- तव शुभकामनायै धन्यवादः। 


इसे भी दबाएँ- कोयल को संस्कृत में क्या कहते हैं 🤔


Thank You Brother In Sanskrit

यदि आप एक बहना हो और अपने भाई को संस्कृत में थैंक यू कहना हो तो कैंसे कहेंगे। आओ बहना ऐंसा कहना-

Thank You Brother In Sanskrit- भ्रातः! तव धन्यवादः।


Thank You For Birthday Wishes In Sanskrit

यदि आपका जन्मदिन हो और आपको जन्मदिन पर कोई शुभकामनाएँ दे तो आपको संस्कृत में कैंसे कहना है। यह भी जान लीजिए। 

Thank You For Birthday Wishes- जन्मदिनशुभकामनायै तव धन्यवादः।


Thank You Shlok In Sanskrit

प्रेमी-प्रेमिका, भाई-बहन, पति-पत्नी या कोई भी जब किसी को धन्यवाद देना चाहे तो संस्कृत में थैंक यू कैंसे कहना है। यह हमने विस्तारपूर्वक प्यारपूर्वक बता दिया। 

अब यदि आप और अधिक प्यार से किसी को धन्यवाद से नहलवाना चाहते हैं। खुश करना चाहते हैं तो इस संस्कृत श्लोक को बोल सकते हैं।

टोन- लाल दुपट्टा उड़ गया मेरे हवा के झोंके से

धन्यवादो धन्यवादः धन्यवादो भूरिशः।

साधुवादः धन्यवादः ते सदैव भूरिशः।।

धन्यवचांसि धन्यवाग्वै धन्यं वचनं ते प्रिये

धन्यं धन्यं धन्यवादः भूरिशस्ते धन्यवादः।।

Composed By- Founder Of SanskritExam.Com


Thank You Teacher In Sanskrit

यदि आप एक छात्र हों और अपने गुरुजी को धन्यवाद कहना हो तो बहुत ही विनम्रता के साथ गुरुजी या शिक्षक को संस्कृत में धन्यवाद कहना जान लीजिए।

Thank You Teacher In Sanskrit- पूज्यगुरवः! भवतां धन्यवादः।


इसे भी दबाएँ- संस्कृत भाषा व संस्कृत की उत्पत्ति का रहस्य 🤔


Thank You In Sanskrit Word- Conclusion

प्रिय मित्राणि, अभी तक आपने थैंक यू के विभिन्न प्रकार देखें और Thank you in Sanskrit language अर्थात् संस्कृत में थैंक यू के सभी तरीकों के बारें में भी जान लिया। 

अब यंहा निष्कर्ष रूप से सभी थैंक यू इन संस्कृत का एक चार्ट देख लीजिए। इससे आपको एक साथ सब कुछ याद हो जाएगा। तो देखिए निम्न चार्ट को

Thank you so much - भवतां/ भवतीनां सर्वेषाम् अतीव धन्यवादः


प्यारे पाठकों, हमें उम्मीद है आज का यह Thank You in Sanskrit लेख आपको पसंद आया होगा। यदि पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ एक शेयर जरूर करना और नीचे अपना कमेंट भी अवश्य करना। 

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि आपकी अपनी इस SanskritExam. Com वेबसाइट पर संस्कृत सीखने के लिए बहुत सारी सामग्री, निःशुल्क कोर्स, संस्कृत PDF, संस्कृत शब्दकोश आदि विभिन्न पकवान उपलब्ध हैं। 

इनका लाभ जरूर लेंवे। अतीव धन्यवादः।



Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
Earn Money घर बैठे पैसे कमाएं
Click Here