विश्वकर्मा पूजा सामग्री लिस्ट 2023 🏵 | Vishwakarma Puja Samagri List | विश्वकर्मा पूजा हवन सामग्री

क्या आप भी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर उनकी पूजा करना चाहते हैं। प्रत्येक वर्ष भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जाती है। विश्वकर्मा इस समस्त ब्रह्मांड में सृजन के कार्य में विशेष भूमिका निभाते हैं। 

यदि आप पेशे से इंजीनियर हैं अथवा किसी प्रकार का मैकेनिक कार्य करते हैं तो आपको भगवान विश्वकर्मा की पूजा अवश्य करनी चाहिए। विश्वकर्मा की पूजा में क्या-क्या सामान लगता है, विश्वकर्मा पूजन सामग्री लिस्ट यहां दी जा रही है। 

जी हां, इस आर्टिकल में हम आपको विश्वकर्मा पूजा से जुड़ी विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण बातें बता रहे हैं। इसके साथ ही विश्वकर्मा पूजा सामग्री लिस्ट यहां प्रस्तुत की गई है। जिसे आप आसानी से घर बैठे भी मंगवा सकते हैं। 

यदि आपके मन में भी सवाल है कि विश्वकर्मा पूजा के लिए क्या-क्या सामग्री लगता है, विश्वकर्मा पूजा के दिन क्या नहीं करना चाहिए, विश्वकर्मा की पूजा कौन करता है, विश्वकर्मा की पूजा कैसे करें तो आपके इन सभी सवालों का जवाब यहां दिया जा रहा है. आईए जानते हैं. 


विश्वकर्मा पूजा के लिए क्या क्या सामग्री लगता है?

भगवान विश्वकर्मा की पूजा में वह सभी प्रकार की सामग्री लगती है जो अन्य पूजा में आवश्यक है. आमतौर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने पर आपको सभी प्रकार की पूजन सामग्री तैयार करनी होती है. 

बाकी आप अपनी श्रद्धा भक्ति के अनुसार विश्वकर्मा की पूजा में विशेष सामान भी मंगवा सकते हैं. यहां हम आपको विश्वकर्मा पूजा सामग्री लिस्ट प्रदान कर रहे हैं.


विश्वकर्मा पूजा सामग्री लिस्ट- Vishwakarma Puja Samagri List

नीचे विश्वकर्मा पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट दी गई है. इसे आप चाहें तो किसी नजदीकी पूजन सामग्री की दुकान से खरीद सकते हैं अथवा ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। 

इसके अलावा यदि आप घर पर विश्वकर्मा पूजन करवा रहे हैं और आपको कहीं पंडित जी नहीं मिल रहे हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन हमारे द्वारा विश्वकर्मा पूजन करवा सकते हैं। हम आपको ऑनलाइन विश्वकर्मा पूजन की पूरी गाइडेंस देते हैं और मंत्र उच्चारण के साथ विश्वकर्मा पूजन करते हैं।

विश्वकर्मा पूजा सामग्री- Vishwakarma Puja Samagri

  • काष्ठ की चौकी- 2
  • पंचपात्र व आसन
  • विश्वकर्मा भगवान् की फोटो
  • रोली- 1 पैकेट
  • मौली- 3
  • सुगंधित इत्र- 1डिबिया
  • लौंग, इलायची- 2 पैकेट
  • सुपारी - 21
  • शहद- 1 डिब्बी
  • गंगाजल - 1 बोतल
  • अबीर, गुलाल- 1 पैकेट
  • अभ्रक- 1 पैकेट
  • हल्दी- 1
  • पानी वाले नारियल- 5
  • लाल कपड़ा- 1 मीटर
  • पीला कपड़ा- सवा मीटर
  • पीली सरसों - 100 ग्राम
  • कलश लोटा - 1
  • पंचमेवा - 4 पैकेट
  • जनेऊ- 9
  • दोना- 2 गड्डी
  • अक्षत चावल- 1 पैकेट
  • पञ्चरतन 1 पैकेट
  • माचिस- 2 
  • सुगंधित धूप- 4 पैकेट
  • कर्पूर- 100 ग्राम
  • आम के पत्ते- 5
  • फल एवं मिठाइयाँ
  • फूल, फूलों की माला
  • पान के पत्ते- 15
  • पंचामृत- दूध, दही, घी, शक्कर, शहद

इन्हें भी देखें 👇

Click- ज्योतिष- कुण्डली, कालसर्प दोष, राशिफल आदि

Click- सम्पूर्ण पूजन विधि, सामग्री, मंत्र, आरती, स्तोत्र आदि

Click- सैकडों व्रत कथा व पूजा विधि PDF डाउनलोड करें

Click - सनातन धर्म, व्रत व मंत्रों से जुड़े रहस्य जानें


विश्वकर्मा पूजा हवन सामग्री- Vishwakarma Hawan Samagri

  • हवन कुण्ड
  • हवन सामग्री पैकेट
  • नवग्रह समिधा- 1
  • गाय का घी- 1 किलो
  • आम की लकड़ी- 2 किलो
  • दीपक - 1
  • आरती थाली
  • थाली - 3
  • लोटा- 2
  • चम्मच - 2
  • कटोरी - 4
  • चूर्ण प्रसाद हेतु।


विश्वकर्मा की पूजा कौन करता है?

आमतौर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर किसी को करनी चाहिए और यदि व्यवसाय से आप एक इंजीनियर हैं अथवा किसी भी प्रकार का कारोबार करते हैं, व्यापार करते हैं तो आपको भगवान विश्वकर्मा की पूजा जरूर करनी चाहिए। 

इसके अलावा जब कभी भी आप कोई नया वाहन खरीदते हैं, नया मकान बनवाते हैं, तब भी आपको भगवान विश्वकर्मा की पूजा जरूर करवानी चाहिए।


विश्वकर्मा पूजा के दिन क्या नहीं करना चाहिए?

भगवान विश्वकर्मा भगवान नारायण के ही अंश अवतार माने जाते हैं। आपको बता दें कि भगवान नारायण का सुदर्शन चक्र, इंद्र का वज्र, भगवान शिव का त्रिशूल जैंसे अभेद्य अस्त्र शस्त्रों का निर्माण विश्वकर्मा ने ही किया है। विश्वकर्मा पूजा के दिन किसी भी प्रकार से गलत कार्य नहीं करना चाहिए।

  • शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • व्यभिचार नहीं करना चाहिए।
  • मादक पदार्थ न लें।
  • किसी को अपशब्द नहीं बोलें।
  • मशीन एवं वाहनों की सफाई करनी चाहिए।

इन्हें भी देखें 👇👇


विश्वकर्मा की पूजा कैसे करें?- Vishwakarma Puja Kaise Kare

यदि आप घर पर अकेले हैं या आपके नजदीकी क्षेत्र में कहीं आपको विश्वकर्मा पूजा के लिए पंडित जी नहीं मिल रहे हैं और आप घर पर विश्वकर्मा भगवान की पूजा करवाना चाहते हैं तो इसके लिए या तो आप खुद ही विश्वकर्मा की पूजा करें। लेकिन इसमें आपको पूरी विधि पता होनी जरूरी है। 

इसके अलावा आप चाहें तो हमसे ऑनलाइन पंडितों की सहायता से विश्वकर्मा पूजा करवा सकते हैं। इसमें आपको ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से विश्वकर्मा पूजा करवाई जाती है। हमारे पंडित जी से अभी विश्वकर्मा पूजन की गाइडेंस हेतु आप इस व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं- WhatsApp Now


विश्वकर्मा पूजा विधि मंत्र सहित PDF

यदि आप विश्वकर्मा पूजा की पूरी विधि मंत्र सहित जानना चाहते हैं तो इस वेबसाइट के पूजन सेक्शन में जाएं। वहां पर विश्वकर्मा पूजन की पूरी विधि सरल तरीके से बताई गई है। 

इसके अतिरिक्त Vishwakarma Puja Samagri List in Hindi PDF, Vishwakarma Puja Samagri list in English, Vishwakarma puja Samagri List in bengali या विश्वकर्मा पूजन सामग्री किसी भी अन्य भाषा में प्राप्त करने के लिए आप इस वेबसाइट के मेनू विकल्प में जाएं।

इन्हें भी देखें 👇👇

प्रिय पाठकों, आज के इस आर्टिकल में विश्वकर्मा पूजा सामग्री लिस्ट इन हिंदी यानी विश्वकर्मा पूजा में लगने वाली सामग्री, विश्वकर्मा की पूजा कैसे करें, विश्वकर्मा की पूजा में क्या-क्या सामग्री लगती है, विश्वकर्मा पूजन हवन सामग्री इत्यादि विश्वकर्मा पूजन से जुड़ी विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। 

यदि अभी भी आपके मन में किसी प्रकार का सवाल हो तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं। अन्य किसी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए इस वेबसाइट के मेनू सेक्शन में जाएं।

Post a Comment

0 Comments