हनुमान जी की मूर्ति घर में रखनी चाहिए या नहीं- जानिए नियम

घर के मंदिर के लिए किस प्रकार की हनुमान मूर्ति अच्छी है?, (Hanuman Murti Ghar Me Rakhna Chahiye Ya Nahi) - जानिए यहाँ 

क्या आप भी भगवान हनुमान के भक्त हैं तो आपको भी घर में हनुमान जी की फोटो या प्रतिमा रखने का बहुत शौक होगा। 

हो सकता है कि आप घर में हनुमान जी की मूर्ति रखना चाहते हैं लेकिन इससे पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि क्या हनुमान जी की मूर्ति घर में रखनी चाहिए या नहीं यहां हम आपको हनुमान जी की मूर्ति घर में रखनी सही होती है या नहीं- 

इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं. इसके अलावा यदि हनुमान जी की मूर्ति घर में रख सकते हैं तो किस प्रकार की मूर्ति को घर में रखना चाहिए और किस प्रकार की हनुमान मूर्ति या प्रतिमा घर में नहीं रखनी चाहिए दोनों के बारे में यहां हम आपको बता रहे हैं। 

इसके अलावा हनुमान जी की मूर्ति कि घर में स्थापना से जुड़ी विभिन्न प्रकार की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी यहां दी जा रही है. तो आइए यदि आप भी भगवान हनुमान के दीवाने हैं तो यहां बताई गई हनुमान मूर्ति से संबंधित बातों को बिल्कुल भी अनदेखा न करें.

इन्हें भी देखें 👇👇


हनुमान जी की मूर्ति घर में रखनी चाहिए या नहीं

यदि आप घर में रूद्र अवतार भगवान हनुमान जी की मूर्ति रखने की सोच रहे हैं तो यह जरूर जान लें कि घर में हनुमान जी की मूर्ति रखने के कुछ विशेष नियम हैं। 

घर में हनुमान जी की मूर्ति रख सकते हैं लेकिन हर प्रकार की मूर्ति रखना स्वीकार्य नहीं है। 

शास्त्र के अनुसार घर में विशेष शिक्षा के लिए ही हनुमान जी की मूर्ति रखनी चाहिए और इस बात का भी ध्यान रखें कि हनुमान जी की मूर्ति तब ही रखें। 

जब आपने उसकी प्रतिष्ठा ज्ञानी प्राण प्रतिष्ठा करवाई हो। यदि आप ऐसे ही हनुमान जी की मूर्ति रख लेते हैं तो वह भी रख सकते हैं 

लेकिन उसमें आपको उसका कुछ विशेष पूजन नहीं करना चाहिए। यानी आप यदि हनुमान जी की मूर्ति में पूजा करते हैं तो ऐसी मूर्ति को घर में रखने से पहले उसकी प्राण प्रतिष्ठा अवश्य करवाएं


हनुमान जी की कौन सी मूर्ति घर में रखना चाहिए?

यदि आप हनुमान जी की मूर्ति घर में रखवाना जाते हैं तो रख सकते हैं लेकिन इसके लिए धातु का विशेष ध्यान रखें। 

मुख्य रूप से घर में सोने की हनुमान मूर्ति या किसी अन्य उपयुक्त धातु की ही रखनी चाहिए। 

इसके अलावा चाहे घर में संगमरमर की मूर्ति बिल्कुल भी न रखें। कुछ लोग शौक के लिए घर में संगमरमर या किसी पत्थर की बनी मूर्ति भी रखते हैं। 

ऐसी मूर्ति मंदिरों में ही रखी जाती है। हां यदि आप सजावट के लिए किसी भी प्रकार की मूर्ति रखते हैं तो वह एक अलग विषय है परंतु जब आप उसकी पूजा करते हैं तो वह प्राण प्रतिष्ठापित होनी आवश्यक है।


हनुमान जी की मूर्ति घर में रखने से क्या होता है?

हनुमान जी की मूर्ति घर में रखने से इसके बहुत सारे अनोखे फायदे होते हैं। जैसे कि हमने आपको बताया कि आप हनुमान जी की मूर्ति घर में रख सकते हैं लेकिन उसके लिए प्राण प्रतिष्ठा करवानी ज्यादा जरूरी होती है। 

सामान्य रूप से भी आप हनुमान मूर्ति घर में रखते हैं तो यह विद्या बुद्धि, ऐश्वर्य, धन संपत्ति एवं विशेष रूप से संकट को हरने के लिए अत्यंत अद्वितीय चमत्कारी उपाय है। 

इसके अतिरिक्त भी हनुमान जी की मूर्ति घर में रखने से तरह-तरह के फायदे मिलते हैं।

इन्हें भी देखें 👇👇


क्या हम पंचमुखी हनुमान को मुख्य द्वार पर रख सकते हैं?

हमारे किसी दर्शक ने सवाल किया कि क्या घर के मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी मूर्ति रख सकते हैं। 

हम आपको बता दें घर के मुख्य द्वार पर हनुमान जी की मूर्ति रखना बेहद प्रभावी माना जाता है। 

मुख्य द्वार पर हनुमान जी की मूर्ति जरूर स्थापित करवानी चाहिए। कोशिश करें कि यह बड़ी साइज में हो।


पंचमुखी हनुमान की मूर्ति घर में कहाँ लगाए

यदि आप घर में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति लगवाना ही चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेहतरीन दिशा आपके घर के दक्षिण में है। 

यदि आपका घर दक्षिणाभिमुख है तो और भी ज्यादा अच्छा है। 

दक्षिण दिशा में भगवान हनुमान जी की मूर्ति लगाने से किसी भी प्रकार की नकारात्मक शक्ति भूत प्रेत पिशाच आदि आदि का आगमन नहीं होता है।


पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति घर में रखनी चाहिए या नहीं

पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति भी घर में रखी जा सकती है। लेकिन इसके भी वही नियम अध्यापक पर हैं जो कि सामान्य हनुमान भगवान की मूर्ति के पंचमुखी हनुमान मूर्ति को विशेष रूप से घर के मुख्य द्वार पर लगाया जाता है।

इन्हें भी देखें 👇

Click- सम्पूर्ण स्वप्न शास्त्र / सपनों का मतलब

Click- ज्योतिष- कुण्डली, कालसर्प दोष, राशिफल आदि

Click - सनातन धर्म, व्रत व मंत्रों से जुड़े रहस्य जानें

Click- सैकडों व्रत कथा व पूजा विधि PDF डाउनलोड करें

Click- सम्पूर्ण पूजन विधि, सामग्री, मंत्र, आरती, स्तोत्र आदि


हनुमान जी की कौन सी मूर्ति घर के लिए अच्छी नहीं है?

यदि आप सामान्य रूप से हनुमान जी की मूर्ति घर में लगवाना चाहते हैं तो हनुमान जी की साधारण मुद्रा में बैठे हुए वाली मूर्ति सबसे बेहतरीन मानी जाती है। 

अन्य आकार वाली मूर्तियों को अलग-अलग उद्देश्य से लोग घर में लगाते हैं। ऐसा शास्त्र भी निर्देश देता है।


प्रिय पाठकों, आज के इस विषय में हमने आपको हनुमान जी की मूर्ति घर में रखनी चाहिए या नहीं, किस प्रकार के हनुमान जी की मूर्ति घर में रखनी चाहिए, पंचमुखी हनुमान मूर्ति को कहां लगाना चाहिए (Hanuman Murti Ghar Me Rakhna Chahiye Ya Nahi) 

घर के मुख्य द्वार पर कौन सी मूर्ति लगानी चाहिए इत्यादि हनुमान जी की मूर्ति घर में प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की गई. 

इसके अतिरिक्त यदि आप हनुमान जी की पूजा से जुड़ी किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो इस वेबसाइट के मेनू सेक्शन में जरूर जाएं. 

अन्य किसी भी प्रकार की पूजन, कर्मकांड, ज्योतिष, कुंडली विज्ञान, वास्तुशास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र आदि से जुड़ी जानकारी के लिए भी इस वेबसाइट के menu section में जरूर विजिट करें। 

इसके अलावा यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।

इन्हें भी देखें 👇

Click- सम्पूर्ण स्वप्न शास्त्र / सपनों का मतलब

Click- ज्योतिष- कुण्डली, कालसर्प दोष, राशिफल आदि

Click -सनातन धर्म, व्रत व मंत्रों से जुड़े रहस्य जानें

Click- सैकडों व्रत कथा व पूजा विधि PDF डाउनलोड करें

Click- सम्पूर्ण पूजन विधि, सामग्री, मंत्र, आरती, स्तोत्र आदि


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
Earn Money घर बैठे पैसे कमाएं
Click Here