हनुमान जी को प्रसन्न करने का मंत्र - गुप्त व रहस्यमय मंत्र

हनुमान जी को प्रसन्न करने का मंत्र - गुप्त व रहस्यमय मंत्र

कलियुग में भगवान हनुमान ही एक ऐंसे देवता हैं जो प्रकृति में विचरण कर रहे हैं कहां जाता है भगवान हनुमान सदैव के लिए अमर है भगवान हनुमान को सात चिरंजीवी हो में से एक माना जाता है। हनुमान जी की पूजा करने से कलयुग में आश्चर्यजनक लाभ मिलते हैं। 

भगवान हनुमान बल बुद्धि ऐश्वर्या संपत्ति सुख आदि की अधिपति माने जाते हैं। शास्त्रों में हनुमान जी की प्रसन्नता हेतु विभिन्न स्तोत्र मंत्र आदि का विधान बताया गया है जो कि अत्यंत रहस्यमय एवं प्रभाव युक्त है। 

जी हां आज की इस विशेष आर्टिकल में हनुमान जी को प्रसन्न करने का मंत्र एवं हनुमान जी की पूजा कैसे करें हनुमान जी की पूजा से जुड़ी कुछ रहस्यमई बातें बताई जा रही है अतः यदि यहां पर ही भगवान हनुमान के भक्त हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढते रहिए।


इसे भी दबाएँ-  बुद्धि को तेज करने वाला शक्तिशाली सरस्वती मंत्र 💚

इसे भी दबाएँ-  क्या औरतों को शनिदेव की पूजा करनी चाहिए या नहीं 💚


हनुमान जी का कौन सा मंत्र जपना चाहिए?

हनुमान जी के बहुत सारे मंत्र श्लोक एवं शास्त्र में प्रसिद्ध हैं। इन सभी मंत्रों में कुछ बीज मंत्र है, कुछ ध्यान मंत्र व कुछ आवाहन मंत्र, जो कि विशेष प्रभावकारी हैं। हनुमान जी के विभिन्न प्रकार के मंत्र इस आर्टिकल में दिए गए हैं।


इसे भी दबाएँ-  रुद्राभिषेक पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट PDF 💚

इसे भी दबाएँ-  शुक्ल पक्ष में पुत्र प्राप्ति के लिए अद्भुत चमत्कारिक उपाय 💚


हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कौन सा उपाय करना चाहिए?

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए भगवान हनुमान के मंदिर में जाकर सिंदूर चढ़ाएं। हनुमान जी को लाल वस्त्र भेंट करें। प्रतिदिन बंदरों को कुछ फल आदि दान दें। इसके अतिरिक्त भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय नीचे बताए जा रहे हैं।

हनुमान जी की पूजा सुबह कितने बजे करनी चाहिए?

हनुमान जी ब्रम्हचर्य के पूर्ण प्रतिनिधि देवता हैं। भगवान हनुमान जी की पूजा ब्रह्म मुहूर्त अर्थात प्रातः काल की करनी चाहिए। प्रातः काल की गई पूजा बहुत ज्यादा फलवान एवं शुभ होती है। 


मंगलवार के दिन कौन से मंत्र का जाप करना चाहिए?

मंगलवार के दिन भगवान हनुमान के मंत्र का जाप कौन है। मंगलवार भूमि के पुत्र मंगल का दिन होता है। अतः इस दिन मंगल ग्रह का जप करना शुभ माना जाता है।


इसे भी दबाएँ-  महामृत्युंजय मंत्र में छिपा है सभी समस्याओं का समाधान 💚

इसे भी दबाएँ-  सभी ग्रहों की शान्ति का अचूक असरदार उपाय 💚


हनुमान जी को प्रसाद में क्या पसंद है?

भगवान हनुमान को प्रसाद में मेवा बहुत पसंद है। अतः भगवान हनुमान को प्रसाद में मेवा अवश्य चढ़ाना चाहिए।


शनिवार को हनुमान चालीसा पढ़ने से क्या होता है?

शनिवार को हनुमान चालीसा पढ़ने से शनि देवता प्रसन्न होते हैं। यदि जन्म कुंडली में शनि ग्रह सही स्थिति में ना हो तो शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से गुरु शनि ग्रह शांत हो जाते हैं। 


हनुमान जी को कौन से तेल का दीपक जलाना चाहिए?

भगवान हनुमान जी को चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए। चमेली का तेल भगवान हनुमान के लिए बहुत अच्छा होता है।


हनुमान चालीसा का पाठ कितनी बार करें?

चालीसा का पाठ दिन में कितनी बार भी कर सकते हैं। विशेष फल के लिए हनुमान चालीसा का पाठ 108 बार करना चाहिए।


इसे भी दबाएँ-  भगवान सूर्य का सबसे शक्तिशाली महामंत 💚- अद्भुत रहस्य


हनुमान जी को प्रसन्न करने का मंत्र

भगवान हनुमान विभिन्न तरीकों से प्रसन्न किया जाता है। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए बीज मंत्र का उपाय भी बहुत कारगर है। इसके अतिरिक्त सबसे सरल व प्रसिद्ध उपाय हनुमान चालीसा का पाठ करना है। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ बीज मंत्र एवं कुछ ध्यान मंत्र यहां दिए गये हैं- 

ॐ हं हनुमते नमः

ॐ श्रीमहाबलिने नमः

ॐ श्रीरामदूताय नमः

ॐ श्रीरुद्ररूपिणे नमः

ॐ श्रीकेसरीनन्दनाय नमः


इसे भी दबाएँ-  हनुमान चालीसा के समझ लो रहस्य, हनुमान चालीसा परिचय, पुस्तक PDF 💚

इसे भी दबाएँ-  सृष्टि की रचना कैंसे हुई- पढें पुरुष सूक्त ज्योतिष

इसे भी दबाएँ-  Ram Raksha Stotra PDF (राम रक्षा स्तोत्र चमत्कारिक) 💚

Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
Earn Money घर बैठे पैसे कमाएं
Click Here