माणिक रत्न किसे पहनना चाहिए- यहां देखें | Manik Ratna Kise Dharan Karna Chahiye

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि माणिक रत्न किसे पहनना चाहिए, क्या आप को माणिक रत्न पहनना चाहिए, माणिक रत्न को कौन धारण कर सकता है- इत्यादि माणिक रत्न पहनने से जुड़ी विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ दी जा रही है। 

जी हां, यदि आप माणिक रत्न पहनने की सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि क्या आपकी कुंडली के अनुसार आपको माणिक रत्न पहनने की सलाह दी जाती है, क्या आपका सूर्य वास्तव में कमजोर है। 

क्या माणिक रत्न पहनने से आपको कोई नुकसान तो नहीं होगा- इन सभी बातों को जानने के बाद ही माणिक रत्न पहनें। 

यहां माणिक रत्न पहनने से संबंधित हर प्रकार की जानकारी हम आपको दे रहे हैं। 

अतः यदि आप भी जानना चाहते हैं कि माणिक रत्न किसे पहनना चाहिए, कब पहनना चाहिए, किस उंगली में पहनना चाहिए, तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें.

इन्हें भी देखें 👇👇

Click- ज्योतिष- कुण्डली, कालसर्प दोष, राशिफल आदि

Click- नौकरी पाने के लिए किस देवता की पूजा करें

Click- पितृदोष का निवारण कैंसे करें- उपाय


माणिक रत्न किसे पहनना चाहिए

आमतौर पर देखा जाए तो माणिक रत्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रह के लिए होता है। 

यदि आपका सूर्य कमजोर है या सूर्य शत्रु से दृष्ट है तो ऐसे में मांणिक रत्न (Manik Stone) पहन सकते हैं. 

इसके अलावा यदि आपकी राशि सिंह है या लग्न सिंह राशि का है तो भी आप के लिए माणिक रत्न धारण करना बहुत फायदेमंद माना जाता है। 

जिन लोगों की राशि या लग्न मेष, वृश्चिक, धनु या कर्क होती है। ऐसे जातकों को माणिक रत्न पहनने की सलाह दी जाती है। 

हालांकि इसके अलावा भी विभिन्न बातें इस बात का निश्चय करते हैं कि क्या आपको माणिक्य रत्न पहनना चाहिए अथवा नहीं.


माणिक रत्न क्यों पहना जाता है?

आमतौर पर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के जातक में सूर्य बहुत नीच का होता है या कमजोर होता है। उनको माणिक रत्न पहनने की सलाह दी जाती है. 

गुलाबी और लाल रंग का ओरिजिनल माणिक्य पहनने से शारीरिक विकास अच्छे से होता है. 

इसके अलावा कुंडली में सूर्य यदि मारकेश की दशा में हो या फिर सप्तम या द्वादश भाव में नीच राशि का हो तो ऐसा सूर्य भी अच्छा हो जाता है.

इन्हें भी देखें 👇👇


माणिक किसे नहीं पहनना चाहिए?

कुछ परिस्थितियों में माणिक रत्न धारण न करने की सलाह दी जाती है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जिन जातकों का लग्न मिथुन, मकर राशि, कन्या, तुला या कुंभ राशि का होता है। 

उनको बिल्कुल भी माणिक रत्न नहीं पहनना चाहिए। यह केवल लग्न के आधार पर माणिक रत्न न पहनने की सलाह है। 

इसके अलावा भी विभिन्न प्रकार के पहलुओं पर यह आधारित होता है कि माणिक्य रत्न किन किन परिस्थितियों में नहीं पहना जा सकता है.


प्रिय पाठकों, आज के इस आर्टिकल में हमने आपको माणिक रत्न किसे पहनना चाहिए यानि माणिक कौन धारण कर सकता है?, माणिक रत्न कब पहना जाता है?, माणिक किसे नहीं पहनना चाहिए?, माणिक रत्न क्यों पहना जाता है? , Manik Ratna Kise Dharan Karna Chahiye.....

इत्यादि माणिक रत्न पहनने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। 

इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र, कुंडली विज्ञान, स्वप्न शास्त्र आदि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट के मेनू सेक्शन में जरूर जाएं।

इन्हें भी देखें 👇👇


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
Earn Money घर बैठे पैसे कमाएं
Click Here