शमी का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं❓ जानिए रहस्य 🤔

क्या आपके घर में शमी का पौधा है या आप घर में शमी का पौधा लगाना चाहते हैं तो यहां बताई गई बातों को ध्यान से पढ़ें। वास्तु शास्त्र एवं ज्योतिष के मुताबिक शमी का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं- इसकी जानकारी यहां दी जा रही है। 

इसके अलावा शमी के पौधे से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें भी बताई जा रही है। अतः यहां बताई गई बातों को ध्यान पूर्वक पढें। आइए जानते हैं।


शमी का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं

शमी का पौधा घर में लगाने के लिए आपको वास्तुशास्त्र एवं ज्योतिष शास्त्र दो तरह के परामर्श देता है। सबसे पहले यदि आपका शनि ग्रह खराब है तो आपको घर में शमी का पौधा (Shami Plant) लगाने की विशेष सलाह दी जाती है. यदि आपका शनि ग्रह खराब नहीं है तो शमी का पौधा लगाना आवश्यक नहीं है. 

हालांकि यदि आप शनि देव के भक्त हैं तो घर में शमी का पौधा लगा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सही दिशा एवं सही जगह का पता होना चाहिए. शमी का पौधा किस दिन लगाना चाहिए, कब लगाना चाहिए, कैसे लगाना चाहिए इत्यादि बातें आगे बताई गयी हैं। 


शमी का पौधा घर में कब लगाएं?

यदि आप घर में शमी का पौधा लगा रहे हैं तो शनिवार के दिन ही शमी का पौधा लगाना चाहिए इससे भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं। शनिदेव की कृपा भी होती है।

इन्हें भी देखें 👇

Click- सम्पूर्ण स्वप्न शास्त्र / सपनों का मतलब

Click- ज्योतिष- कुण्डली, कालसर्प दोष, राशिफल आदि

Click - सनातन धर्म, व्रत व मंत्रों से जुड़े रहस्य जानें

Click- सैकडों व्रत कथा व पूजा विधि PDF डाउनलोड करें

Click- सम्पूर्ण पूजन विधि, सामग्री, मंत्र, आरती, स्तोत्र आदि


शमी के पेड़ में किस भगवान का वास होता है?

शमी के पेड़ में न्याय के देवता शनि ग्रह का वास होता है जो लोग शमी के पेड़ की पूजा करते हैं, उन पर शनिदेव की कृपा होती है। शमी के पेड़ में जल चलाना भी अच्छा माना जाता है।


शमी के पत्ते कब नहीं तोड़ना चाहिए?

यदि आप पूजा में शमी के पत्तों का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि रविवार एवं सोमवार को शमी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए, नहीं तो बहुत बड़ा पाप लगता है।


शमी का पौधा घर में क्यों न लगाएं?

कुछ जगह शास्त्रों में इस बात का भी जिक्र है कि शमी का पौधा घर में नहीं लगाना चाहिए। आमतौर पर घर में शमी का पौधा लगाने से यह सूख जाता है। 

इसका यह कारण है कि यदि आप सही तरीके से शमी का पौधा नहीं लगाते हैं तो यह फायदेमंद नहीं होता है। इसके पीछे आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक कारण भी हैं।

इन्हें भी देखें 👇

Click- सम्पूर्ण स्वप्न शास्त्र / सपनों का मतलब

Click- ज्योतिष- कुण्डली, कालसर्प दोष, राशिफल आदि

Click - सनातन धर्म, व्रत व मंत्रों से जुड़े रहस्य जानें

Click- सैकडों व्रत कथा व पूजा विधि PDF डाउनलोड करें

Click- सम्पूर्ण पूजन विधि, सामग्री, मंत्र, आरती, स्तोत्र आदि

Post a Comment

0 Comments