Central Sanskrit University PG Admission- 2022 Through CUET | B.Ed, M.Ed, PhD Sanskrit Entrance

Central Sanskrit University PG Admission Open 2022 Through CUET | B.Ed, M.Ed, PhD Sanskrit Entrance 

प्रिय परीक्षार्थियों, क्या आप भी संस्कृत विषय से पीएचडी करना चाहते हैं अथवा संस्कृत से B.Ed करना चाहते हैं या संस्कृत से आचार्य आदि कोई भी कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है कि संस्कृत केंद्रीय विश्वविद्यालय के द्वारा हाल ही में आवेदन शुरू किए गए हैं। 

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जनकपुरी दिल्ली राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के द्वारा 2022 M.A Sanskrit, B.Ed, M.Ed, PhD Sanskrit आदि विभिन्न विषयों के आवेदन फॉर्म शुरू कर दिए गए हैं। 

यदि आप का सपना भी है केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय से पीएचडी करना अथवा B.Ed या आचार्य करना है तो  केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के द्वारा निकाली गई यह नई सूचना आपको जरूर पढ़नी चाहिए। आइए जानते हैं पूरी नोटिफिकेशन के बारे में



About CUET PG Sanskrit Notification 2022



University- 


CSU (Rashtriya Sanskrit Sansthan)


Courses-

M.A, B.Ed, M.Ed, PhD

Application Started- 

19 May 2022

Last Date-

 18th June 2022

Subject-

Sanskrit

Exam Type- 

CUET 


CUET PG Sanskrit Notification 2022

प्रिय परीक्षार्थियों, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान अर्थात केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के द्वारा उपरोक्त अधिसूचना जारी की गई है। अतः यदि आप भी केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय से पीएचडी का आवेदन करना चाहते हैं 

अथवा B.Ed या M.Ed आदि किसी भी पीजी कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उपरोक्त सूचना का ध्यान अवश्य रखें। आवेदन करने के लिए आपको एनटीए CUET पोर्टल पर जाना है। इसका ऑफिशियल यूआरएल एड्रेस- https://cuet.nta.nic.in है। जहां आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया की जानकारी आगे दी जा रही है।


इन्हें भी देखें 👇

Click- विभिन्न संस्कृत परीक्षाओं का सिलेबस PDF

Click - सनातन धर्म व मंत्रों से जुड़े रहस्य जानें।

Click- सम्पूर्ण पूजन, हवन, मंत्र, तंत्र, वास्तु आदि सीखें

Click- ज्योतिष सीखें- कुण्डली, कालसर्प दोष, राशिफल आदि


Central Sanskrit University (CUET)

प्यारे दोस्तों, जैसे कि आपको पता होगा भारत सरकार के द्वारा विगत वर्ष 3 संस्कृत विश्वविद्यालय को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय घोषित किया गया था जिनमें राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, श्री लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विद्यापीठ एवं तिरुपति संस्कृत विद्यापीठ शामिल हैं। 

लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विद्यापीठ के द्वारा पहले ही पीजी अर्थात B.Ed एवं पीएचडी आदि कोर्स के आवेदन शुरू किए जा चुके थे। जिसकी अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। 

इसके अतिरिक्त केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय अर्थात राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के द्वारा हाल ही में नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय से पीएचडी करने का सपना अथवा या B.Ed आदि कोर्स करने का सपना हर किसी का होता है। 

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के विभिन्न परिसर हैं। जहां विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं। 

अतः यहां से अध्ययन करना हर किसी का सपना होता है। यह खुशखबरी है कि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के द्वारा सभी पीजी कोर्स के आवेदन की तिथि शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी आसानी से CUET के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


यदि आप केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान पीएचडी एंट्रेंस संस्कृत सिलेबस अथवा बीएड एंट्रेंस सिलेबस या पुरानर प्रश्न पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट के संस्कृत सिलेबस वाले सेक्शन में जाएं। धन्यवाद।


इन्हें भी देखें 👇

Click- B.Ed Sanskrit Entrance Syllabus, Papers, Notes & Book

Click- PhD Sanskrit Entrance Syllabus, Papers, Notes & Book



Eligibility Criteria For PG Sanskrit Courses

प्यारे दोस्तों, यदि आप केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के द्वारा निकाले गये Sanskrit PG Courses आवेदन के तहत किसी भी कोर्स में अपना नामांकन करवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसकी योग्यता को जरूर जांच लेनी चाहिए। 

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय अर्थात राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में पीजी कोर्सेज यानी कि B.Ed संस्कृत m.a. संस्कृत एवं पीएचडी संस्कृत के लिए क्या-क्या अनिवार्यता आवश्यक है। उसकी जानकारी नीचे दी जा रही है।

Eligibility Criteria


Courses 


Gen. Eligibility


Acharya (PG)

B.A or Shastri with 50% marks

B.Ed (SikshaShastri)

B.A Or Shastri

M.Ed (Sikshaacharya)

B.A+MA

PhD (Vidyavaridhi)

PG (in Sanskrit) 


उपरोक्त योग्यता सामान्य आधार पर प्रस्तुत की गई है। विशेष योग्यता देखने के लिए आप इस वेबसाइट के मेनू बार में जाकर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान का पूरा नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए इस वेबसाइट के मेनू बार में सिलेबस सेक्शन में जाएं अथवा आप राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी इसे देख सकते हैं।


इन्हें भी देखें 👇

Click- सैकडों मनपसंद पीडीएफ [PDF] डाउनलोड करें

Click- फ्री संस्कृत व्याकरण नोट्स (परीक्षा उपयोगी)

Click- सभी संस्कृत परीक्षाओं हेतु सैकड़ों फ्री Mock Test

Click- विभिन्न संस्कृत परीक्षाओं के लिए फ्री नोट्स

Click- संस्कृत भाषा शिक्षण एवं संस्कृत सीखने हेतु- विस्तृत कोश


यदि आवेदन से जुड़ा किसी प्रकार का सवाल आपके मन में हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं। आपको शीघ्र ही इसका जवाब दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट के मेनू बार में जा सकते हैं। धन्यवाद।


Post a Comment

0 Comments

Youtube Channel Image
Earn Money घर बैठे पैसे कमाएं
Click Here