😍 श्याम भजन हिंदी 𝐏𝐃𝐅• 𝐃𝐨𝐰𝐧𝐥𝐨𝐚𝐝 𝐇𝐞𝐫𝐞 | 𝐒𝐡𝐲𝐚𝐦 𝐁𝐡𝐚𝐣𝐚𝐧 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐢 📚 𝐏𝐃𝐅

जय श्री कृष्ण- दोस्तों।😍 क्या आप भगवान श्री कृष्ण के सुंदर-सुंदर भजनों का पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। 

जी हां, यहां हम आपको श्याम भजन हिंदी पीडीएफ फाइल प्रदान कर रहे हैं। इसमें बहुत ही बेहतरीन भगवान श्री कृष्ण के प्यारे भजन हैं। इसके अलावा यहां आपको श्री कृष्ण कन्हैया यानी श्याम जी के ढेर सारी भजन की पुस्तक का PDF लिंक दिया जा रहा है. 

अतः यदि आप भी भजन सुनने के शौकीन हैं और भगवान श्री कृष्ण कन्हैया, वृंदावन बिहारी के भक्त हैं तो उनके भजनों को सुनने के लिए यहां दी गई श्याम भजन हिंदी PDF फाइल डाउनलोड कर इसका आनंद लें. 

इसके अलावा यहां इस आर्टिकल में ज्यादा चर्चित श्याम जी के Popular भजन भी बताए जा रहे हैं एवं MP3 व वीडियो सहित यहां श्याम जी के सुंदर सुंदर भजन प्रस्तुत किए जा रहे हैं. 

तो आइए, Shyam Bhajan Lyrics In Hindi PDF, श्याम भजन हिंदी PDF Mp3 Download कीजिये।

श्याम भजन हिंदी PDF फाइल के बारे में


श्री श्याम भजन हिंदी


पुस्तक/ PDF का नाम-


श्री श्याम भजन

श्रेणी/प्रकार-

धार्मिक व आध्यात्मिक

लेखक-

श्रीश्रीसुत सन्दीप

फाइल साइज-

342 KB


इन्हें भी देखें 👇

Click- सैकडों व्रत कथा व पूजा विधि PDF डाउनलोड करें

Click- सनातन धर्म, व्रत व मंत्रों से जुड़े रहस्य जानें।

Click- सम्पूर्ण पूजन विधि, सामग्री, मंत्र, आरती, स्तोत्र आदि

Click- ज्योतिष- कुण्डली, कालसर्प दोष, राशिफल 


श्याम भजन हिंदी- बेहतरीन मनमोहन श्याम भजन / Shyam Bhajan

प्यारे दोस्तों, यहां माखन चोर श्री कृष्ण कन्हैया का बहुत ही प्यारा भजन दिया जा रहा है। यह भजन MP3 एवं वीडियो फॉर्मेट में भी नीचे दिया गया है। इसे आप यहां आसानी से सुन सकते हैं। इसके अलावा श्याम भजन की हिंदी लिरिक्स भी यहां प्रदान की जा रही हैं।  

आपको बता दें कि यह मनमोहक श्याम भजन प्रसिद्ध भजन लेखक एवं गीतकार संस्कृत हिंदी कवि श्री श्रीसुत संदीप कोठारी द्वारा लिखा गया है। इस भजन में उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की समस्त लीलाओं का मनमोहक चित्रण किया है। 

इस बेहतरीन श्याम भजन में लेखक भगवान श्री कृष्ण का भक्त बनते हुए उनको अपने घर में बुलाने के लिए बार-बार मनाते हैं। कवि ने भजन में विभिन्न अलंकारों के माध्यम से इस भजन की सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा दिया है। 

कहीं-कहीं पर कवि स्वयं अपने आप को  जन्मों की प्यासी श्री कृष्ण के विरह में व्याकुल गोपी के रूप में देखते हुए उनसे मिलने की विनय करते हैं। 

इस सुंदर श्याम भजन को गायक राजीव रंजन जी ने अपने सुंदर स्वरों से और भी ज्यादा मनमोहक बना दिया है। इस भजन को जरूर गुनगुनाएं एवं बार बार सुनें। 

यह आपको हमारे प्रियतम प्रभु, वृंदावन बिहारी घनश्याम की ओर खींच ले जाएगा।

इस सुंदर श्याम भजन का वीडियो MP3 नीचे दिया गया है। इसे लाइव देखें, एवं नीचे इस आर्टिकल में इस श्याम भजन की हिंदी लिरिक्स भी प्रस्तुत की गई हैं।


बेस्ट ❤ श्याम भजन Video / Shyam Bhajan 

इन्हें भी देखें 👇👇


Shyam Bhajan Lyrics In Hindi

यदि आपने यहां सुंदर श्याम भजन सुन लिया है तो हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं कि आपको यह भजन कैंसा लगा। इस भजन की हिंदी लिरिक्स यहां दी गई हैं.


भजन का नाम- आओ घर में पधारो घनश्याम

आराध्य- श्रीकृष्ण (श्याम भजन हिंदी)

भजन लेखक- श्री श्रीसुत संदीपकोठारी

भजन गायक- श्री राजीव रंजन


आओ घर में पधारो घनश्याम-२

कि तुझ बिन नैना तरस गई श्याम।।


नैना तरस गई, अखियाँ बरस गयी-2

संग राधा भी लाओ घनश्याम-२

कि तुझ बिन नैना तरस गई श्याम।।

आओ....।।


लगन लगी है मगन भयी हूँ,

द्वार खड़ी मैं कब से पड़ी हूँ।।

अब तेरे भरोसे सब काम,

कि तुझ बिन नैना तरस गई श्याम।।

आओ...।।


गोकुल में तू कृष्ण कन्हैया

प्रेम से बोले ओ मेरी मैय्या

प्रेम से ही पुकारूं तेरा नाम

कि तुझ बिन नैना तरस गई श्याम।।

आओ....।।


बांसुरिया का नाद सुनाउँ

हर पल तुझको ही मैं रिझाउं।।

अब तो रीझ भी जाओ मेरे श्याम.

कि तुझ बिन नैना तरस गई श्याम।।

आओ....।।


वृन्दावन के रास बिहारी

अब तो मैं जीवन से हारी।

इक तू ही सहारा घनश्याम

कि तुझ बिन नैना तरस गई श्याम।।

आओ.....।।


सुन लो अब तो अरज हमारी।

कहाँ गये छुपे हो हे बनवारी।।

देखो देखो बुलाये वृजधाम।

कि तुझ बिन नैना तरस गई श्याम।।

आओ....।।


😍जय श्री कृष्ण😍

Bhajan Lyricist- Mr Sandeep Kothari


इन्हें भी देखें 👇

Click- सैकडों व्रत कथा व पूजा विधि PDF डाउनलोड करें

Click - सनातन धर्म, व्रत व मंत्रों से जुड़े रहस्य जानें।

Click- सम्पूर्ण पूजन विधि, सामग्री, मंत्र, आरती, स्तोत्र आदि

Click- ज्योतिष- कुण्डली, कालसर्प दोष, राशिफल


श्याम भजन हिंदी PDF😍 Download Link

यदि आप इस श्याम भजन की हिंदी पीडीएफ फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां आगे श्याम भजन यानी भगवान श्री कृष्ण कन्हैया के इस प्यारे भजन की PDF फाइल का डाउनलोड लिंक दिया गया है। 

आप इस पर आसानी से क्लिक कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।  इसके अलावा वृंदावन बिहारी घनश्याम के अन्य विभिन्न भजनों की पूरी पुस्तक की PDF डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट के पीडीएफ सेक्शन में जाएं.

वहां आपको भगवान श्री कृष्ण के लाइव Updated सुंदर सुंदर बेहतरीन भजनों का पूरा संग्रह मिल जाएगा.

Shyam Bhajan Hindi PDF / श्याम भजन हिंदी PDF

इन्हें भी देखें 👇

Click- सैकडों व्रत कथा व पूजा विधि PDF डाउनलोड करें

Click - सनातन धर्म, व्रत व मंत्रों से जुड़े रहस्य जानें।

Click- सम्पूर्ण पूजन विधि, सामग्री, मंत्र, आरती, स्तोत्र आदि

Click- ज्योतिष- कुण्डली, कालसर्प दोष, राशिफल 


Post a Comment

0 Comments