JNU M.A. Sanskrit | JNU M.A. Sanskrit Entrance Syllabus

प्यारे मित्रों, क्या आप भी भारत की टाॅप 1 यूनिवर्सिटी जेएनयू से संस्कृत M.A करना चाहते हैं? क्या आपका सपना भी भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटी में जाने का है? यदि हाँ, तो आज की यह पोस्ट आपके लिए है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं- JNU M.A. Sanskrit Entrance Syllabus जी हाँ, जेएनयू एम. ए. संस्कृत प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम आप आज की इस पोस्ट में आसानी से देख तथा डाउनलोड कर सकते हैं। 

इस पृष्ठ में-

  • JNU M.A. Sanskrit Entrance Syllabus
  • JNU M.A. Sanskrit Entrance Syllabus PDF
  • JNU M.A. Sanskrit Entrance Question Papers
  • JNU PHD Sanskrit Entrance Syllabus


JNU के बारें में- संक्षेप

प्यारे मित्रों, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय भारत का सबसे श्रेष्ठ विश्वविद्यालय है। यंहा जाने का सपना हर किसी होता है, क्योंकि यंहा आपको मिलती हैं- ढेर सारी सुविधाएँ, पढने के लिए बेहतर वातावरण, और भी बहुत कुछ। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में जाने का सपना तो अक्सर हर किसी का होता है, लेकिन यंहा की प्रवेश परीक्षा को पास करना उतना आसान नहीं। जी हाँ, आज हम जेएनयू में आपकी इसी प्रवेश परीक्षा को आसान बनाने के लिए संस्कृत का पाठ्यक्रम आपके साथ शेयर कर रहे हैं। JNU M.A. Sanskrit Entrance Syllabus को बताने से पहले हम थोडा आपको यंहा की प्रवेश परीक्षा के बारे में बताना आवश्यक समझते हैं।


JNU M.A. Sanskrit Entrance

जेएनयू की प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। इसके लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है। आवेदन करने के पश्चात प्रवेश परीक्षा के लिए आपके द्वारा चुना गया एक केन्द्र होता है, जंहा कि आपको प्रवेश परीक्षा की नियत तिथि के दिन पहुँचना होता है। जैंसे कि उदाहरण के लिए आप उत्तर प्रदेश से हैं, तो आपको प्रवेश परीक्षा देनें के लिए कुछ केन्द्र स्थान मिलेंगे यथा- लखनऊ, प्रयाग, बनारस आदि। अब आपको अपने पसंदीदा स्थान में परीक्षादिनांक को पहुँचकर Online Computer Based प्रवेश परीक्षा देनी होती है।


JNU M.A. Sanskrit Entrance Syllabus

जेएनयू की प्रवेश परीक्षा में एक प्रश्नपत्र होता है, जिसके लिए प्रायः 3 घंटे का समय होता है। इस प्रश्नपत्र में प्रश्नों की संख्या 100 रहती है। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बतादें कि 2019 में जो जेएनयू एम.ए संस्कृत प्रवेश परीक्षा हुई थी उसमें कुल 50 ही प्रश्न थे। ये सभी प्रश्न विकल्पात्मक होते हैं। अर्थात् आपको उत्तर के लिए चार विकल्प दिए जाते हैं, जिनमें आप अनुसार सही विकल्प का चयन कर सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न का अंक निर्धारित होता है। 


इस प्रकार जेएनयू प्रवेश परीक्षा होने के बाद टाॅप मेरिट के अनुसार अभ्यर्थी का चयन किया जाता है। मुझे उम्मीद है, जेएनयू प्रवेश परीक्षा के विषय में आप उपरोक्त बातें समझ चुके होंगे परन्तु अब सबसे मुख्य विषय कि इस प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए तैयारी कैंसे करें? जी हाँ, जेएनयू संस्कृत प्रवेश परीक्षा को पास करना इतना आसान नहीं है। इसके लिए सबसे पहले आपको सिलेबस को देखना तथा समझना होगा। उसके बाद सिलेबस के अनुसार पूरी तैयारी में लग जाना होगा। प्यारे मित्रों, तैयारी के लिए आप हमारी इसी वेबसाइट के मुख्यपेज पर जा सकते हैं। यंहा जेएनयू प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम दिया जा रहा है, जिसे आप बड़ी आसानी से देख तथा डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप JNU M.A. Sanskrit Entrance  Notes सामग्री और पुराने प्रश्नपत्र प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे हमें कमेंट के द्वारा अभी सूचित करें, जिससे कि आपको तुरंत नोट्स सामग्री आदि मिल सके।


JNU M.A Sanskrit Entrance Syllabus PDF

प्यारे मित्रों, यदि आप जेएनयू m.a. संस्कृत एंट्रेंस सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं और यदि आप भी एक ही बार में जेएनयू संस्कृत प्रवेश परीक्षा को पास करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं। यहां हमने आपकी सुविधा के लिए जेएनयू संस्कृत सिलेबस का पीडीएफ प्रस्तुत किया है आप दिए गए लिंक के माध्यम से बहुत ही आसानी से इस पीडीएफ को अपने मोबाइल फोन या किसी अन्य डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं तथा अच्छे ढंग से देख सकते हैं जेएनयू m.a. संस्कृत प्रवेश परीक्षा के लिए यदि आप पुराने प्रश्न पत्रों को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमारी इस वेबसाइट के मुख्य पेज में जाकर के आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं अथवा हमें नीचे कमेंट करके प्राप्त कर सकते हैं। JNU MA SANSKRIT ENTRANCE SYLLABUS PDF यंहा से डाउनलोड करें-


JNU PhD Sanskrit Entrance Syllabus

प्यारे मित्रों, यदि आप जेएनयू से पीएचडी करना चाहते हैं।   वो भी संस्कृत विषय से तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएँ! साथ ही यदि आपको JNU PhD Sanskrit Entrance Syllabus चाहिए या फिर नोट्स सामग्री अथवा JNU PhD Sanskrit Entrance Previous Year Question Papers तो नीचे कमेंट करके बताएँ। हमें उम्मीद है कि आपका यह सपना अवश्य पूरा होगा।

आप सभी का तहदिल से धन्यवादः 

आपको ये भी पसंद आ सकते हैं 👇👇

UGC NET PAPER 1

CLICK HERE

 

UGC NET SANSKRIT SYLLABUS

CLICK HERE

 

UGC NET SANSKRIT PREVIOUS YEAR QUESTION PAPERS

CLICK HERE



मनुस्मृति को क्यों जलाया गया?


CLICK HERE

 




Post a Comment

3 Comments

  1. Kaha paper entrance exam JNU m.a. wala hai

    ReplyDelete
  2. The whole website is extremely useful for all the candidates who are preparing for any exams related to the most wonderful and traditional language Sanskrit. Actually I'm trying to be prepared for the JNU entrance test (Sanskrit) for the year 2022. It was really helpful for me as I've got the syllabus for the mentioned exam. I'll like to express my gratitude towards the website designers and all the people working for the same. It will be more helpful for me if I get some question papers of previous years.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Dear candidate... We are so happy to see your response... Thanks a lot....for Jnu..questions kindly... WhatsApp us or join our WhatsApp or telegram... U will get there easily..... Telegram WhatsApp etc links are in website...here

      Delete

आपको यह लेख (पोस्ट) कैंसा लगा? हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएँ। SanskritExam. Com वेबसाइट शीघ्र ही आपके कमेंट का जवाब देगी। ❤

Youtube Channel Image
Earn Money घर बैठे पैसे कमाएं
Click Here